
सुभाष पार्क से जिला मुख्यालय तक किया पैदल मार्च
आगरा। आगरा में शुक्रवार को अग्रवाल युवा संगठन ने सुभाष पार्क से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च किया। इस दौरान प्रदेश के उर्जा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया, और मंत्री के इस्तीफे की मांग की। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का अधिकारियों को फटकार लगाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे उन्होंने कहा था कि ये कोई बनिए की दुकान नहीं है। जो पैसे लेकर सामान नहीं देते। अब इससे वैश्य समाज में आक्रोश है। जिसके चलते संगठन के पदाधिकारी राकेश अग्रवाल के नेतृत्व में पैदल मार्च किया गया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर एके शर्मा के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि एक मंत्री को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। जब उन पर बोलना नहीं आता है। तो इस पद पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है। संवैधानिक पद पर रहते हुए, एके शर्मा की अशोभनीय टिप्पणी से देश भर का वैश्य समाज आहत है। जबकि वैश्य समाज सबसे ज्यादा टैक्स देता है। और देश में आर्थिक संकट के समय पर सबसे आगे खड़ा रहता है। अगर मंत्री माफी नहीं मांगते हैं तो वैश्य समाज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा।