
आगरा पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अजय यादव , संवाददाता
आगरा। आगरा पुलिस और आबकारी विभाग की तरफ से शराब तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो कारों से अवैध शराब बरामद किया है। वाहन चेकिंग के दौरान दो कारों से शराब का जखीरा बरामद हुआ है। दरअसल, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए आगरा कानपुर हाइवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अधिकारियों ने मौके से गुजर रही दो संदिग्ध कारों को रोका और उनकी तलाशी ली। कारों की तलाशी के दौरान अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ, ये देखकर अधिकारी भी दंग रह गए।
पुलिस ने तस्करों को दबोचा
फिलहाल दोनों कारों से बरामद अवैध शराब के जखीरे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है और कारों के ड्राइवरों को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। जिससे उनके साथ अवैध तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।
आगरा पुलिस और आबकारी विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है। टीम ने दोनों कारों से जब्त अवैध शराब की अनुमानित कीमत का आंकलन करने में जुटी है। वाहनों चेकिंग के दौरान गिरफ्तार आरोपी अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध रुप से शराब की तस्करी करते हैं।
कारों से ब्रांडेड शराब बरामद
चेकिंग के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने दो चार पहिया वाहनों से अवैध शराब की कुल 106 बोतल बरामदें की हैं। इस दौरान दो चार पहिया वाहन और दो अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कब्जे में ली गई एक कार उत्तर प्रदेश में जबकि दूसरी दिल्ली में रजिस्टर्ड है।
कब्जे में ली गई कारों से ब्रांडेड शराब की बोतलें मिली है. जिनमें से एक कार से 12 बोतल मंकी शोल्डर, 36 बोतल एब्सॉल्यूट वोडका बरामद हुई है, जबकि दूसरी कार से 35 बोतल सिवाज रीगल, 12 बोतल ब्लैक लेबल, 11 बोतल वेलेंटाइन ब्ल्यू बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मेरठ निवासी तेजेंद्र सिंह और दिल्ली निवासी जितेंद्र प्रसाद के रुप में हुई है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इन दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है, जबकि दोनों कारों और बरामद अवैध शराब को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। इस संबंध में थाना एत्माद्दौला में धारा 60 (1)/63/72, आबकारी अधिनियम और धारा 318(4) BNS में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।