![IMG_0864[1]](https://nationvoicetv.com/wp-content/uploads/2025/06/IMG_08641-1024x683.jpg)
आगरा। टैक्सेशन बार एसोसिएशन, आगरा के सत्र 2025-26 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को अग्रसेन सेवा सदन, लोहामंडी में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। समारोह में बार के सदस्यों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट अक्षय कुलश्रेष्ठ और महासचिव एडवोकेट संजीव वशिष्ठ ने अपने पद की शपथ ली। उनके साथ अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी पदभार ग्रहण किया। शपथ समारोह का संचालन महासचिव संजीव वशिष्ठ ने किया, जबकि शपथ ग्रहण की प्रक्रिया एल्डर कमेटी चेयरमैन दिलीप कुमार खंडेलवाल और सदस्यों गिरीश कुमार अग्रवाल व इकबाल बेग की देखरेख में पूरी कराई गई। शपथ लेने वाले अन्य पदाधिकारी हैं- संदीप श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष – आयकर), राघवेन्द्र मधुर सिंघल (उपाध्यक्ष – जीएसटी), संजीव यादव (कोषाध्यक्ष), देवेश सिंह परिहार (ऑडिटर), पीयूष खंडेलवाल (सचिव – जीएसटी), मनीष गर्ग (सचिव – आयकर), अवनीश सिंह भदौरिया (संयुक्त सचिव – आयकर), अपूर्व सक्सेना (संयुक्त सचिव – जीएसटी)। कार्यकारिणी सदस्यों में एडवोकेट महेश सोनी, भगवान दास अग्रवाल, अतुल हरि कुलश्रेष्ठ, हेमंत कुमार, गौरव बिंदल, नितिन जैन, अंकित अग्रवाल शामिल रहे। समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद दीक्षित, राकेश बाबू गर्ग, रजनीकांत वर्मा, अमित उपाध्याय, अभिषेक शर्मा, सतीश चंद गुप्ता, राजकुमार रावत, मनु कुलश्रेष्ठ, अरुण सक्सेना, राजीव चंदेल, राजकिशोर खंडेलवाल, प्रमेन्द्र पाल सिंह, राजीव सक्सेना सहित कई अधिवक्ता गण मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत में सत्र 2024-25 के पदाधिकारियों द्वारा नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत किया गया।