
धार्मिक स्थलों से उतारे जा जा रहे हैं लाउडस्पीकर मेला प्रदर्शनी पर मेहरबानी
देर रात्रि तक तेज आवाज में बजाए जा रहे हैं लाउडस्पीकर
छात्र छात्राओं तथा अभिभावकों ने प्रशासनिक अधिकारियों से लगाई गुहार
अतुल कुमार , संवाददाता
फिरोजाबाद , शिकोहाबाद । यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च तक चलने वाली है। वहीं बोर्ड द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा 23 जनवरी से लेकर 8 फरवरी तक दो चरणों में प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जा रही है। इसको लेकर छात्र छात्राएं भी अपनी तैयारी में जुट गये है। इधर शिकोहाबाद नगर में इस समय मेले का आयोजन किया जा रहा है जो नारायण महाविद्यालय के खेल के मैदान में लगाया गया है । यह मेला अभी 20 जनवरी तक संचालित होने के बात सामने आ रही है। पिछले कई दिनों से मेले के प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए ये लाउडस्पीकर शहर में विभिन्न पोलो पर लगाए गए हैं जो दिन भर फिल्मी गाने और प्रचार प्रसार तेज आवाज में बजते दिखाई दे रहे हैं । इसको लेकर छात्र छात्राओं में भी काफी परेशानी में है मेला प्रदर्शनी के निकट बड़े-बड़े कॉलेज बने हुए हैं जिम छात्र शिक्षा लेते हैं वहीं कॉलेज के निकट इन ध्वनि से पढ़ाई में भी काफी व्यवधान पैदा हो रहा है । बोर्ड परीक्षार्थियों के साथ ही अन्य छात्र छात्राओं को भी व्यवधान हो रहा है। लेकिन इस तरफ किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान ना होने के चलते मेला संचालक धड़ल्ले से लाउडस्पीकरों को बजवाने में लगा हुआ है । नियमों को ताप पर रखकर बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं से बात की गई तो उनका कहना था कि इस समय मेले का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि बोर्ड परीक्षा में सिर पर है।