
आगरा। ताजमहल पर ऑपरेशन आगरा दूत शुरू किया गया है। गाइडों की बढ़ती संख्या की वजह से गाइडों के बीच होने वाले झगड़े पर्यटकों के सामने छवि खराब करते हैं। पर्यटन पुलिस ने अब कमान संभाली है। गाइडों को निर्देश दिए गए हैं कि वो किस तरह से पर्यटकों के सामने पेश आएंगे। एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि गाइडों के झगड़े चिंता का कारण बन गए हैं। ताजमहल के आसपास गाइडों के लिए चार जगह कैनोपी हैं। शिल्पग्राम, पुरानी मंडी, नीम तिराहा और वेस्ट पार्किंग पर है। गाइडों की संख्या लगभग 5 हजार है। दो हजार के पास लाइसेंस है। कैनोपी में सिर्फ 600 गाइड बैठ सकते हैं। जगह ना मिलने पर आपस में गाइड मारपीट करते हैं। इसीलिए पर्यटन पुलिस ऑपरेशन आगरा दूत चलाएगी। सभी गाइडों के स्कूल से लेकर कॉलेज तक के हर प्रपत्रों का सत्यापन कराया जाएगा। अगर किसी गाइड पर कोई मुकदमा दर्ज है, तो उसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी। अगर किसी गाइड की रिपोर्ट नेगेटिव रिपोर्ट मिलेगी, तो लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। एसीपी ने बताया कि गाइडों के लिए लगाई गई कैनोपी में चुनाव होंगे। हर कैनोपी पर मेंटेनेंस सचिव और प्रेसिडेंट चुने जाएंगे। यह लोग पुलिस के साथ कॉर्डिनेट कर व्यवस्थाएं संभालेंगे। पर्यटकों के साथ कैसा व्यवहार होना चाहिए, इसकी भी गाइडेंट पर्यटन पुलिस द्वारा गाइडों को दी गई। पर्यटन पुलिस गाइडों को ट्रेनिंग भी देगी। पर्यटकों के सामने छवि सुधारने के लिए पर्यटन पुलिस ऑपरेशन टूुरिस्ट डिलाइट चला रही है। जिसके भाग के रूप में ही इस ऑपरेशन की शुरुआत की गई है।