
नोएडा मैक्स अस्पताल के चिकित्सक दूसरे और चौथे शनिवार को सत्यम हॉस्पिटल में देखेंगे मरीज
आगरा। मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नोएडा ने शनिवार को आगरा स्थित सत्यम हॉस्पिटल के साथ साझेदारी में नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट के लिए विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। अब प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सत्यम हॉस्पिटल, आगरा में प्राथमिक परामर्श दिया जाएगा।
इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नोएडा के नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर डॉ. विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “इन ओपीडी सेवाओं के माध्यम से आगरा के लोगों को विशेषज्ञ इलाज उनके निकट ही उपलब्ध करा या जिससे समय रहते सही उपचार मिल सके। उन्होंने बताया कि आज के समय में क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) और किडनी फेलियर के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। इसका प्रमुख कारण समय पर सही निदान न हो पाना है। ऐसे मामलों में किडनी ट्रांसप्लांट ही अंतिम समाधान रह जाता है, इसलिए मरीजों को आधुनिक और उन्नत इलाज की जानकारी होना बेहद आवश्यक है।”
इन ओपीडी सेवाओं के तहत क्रॉनिक किडनी डिजीज, किडनी स्टोन, एक्यूट रीनल फेल्योर, किडनी फेलियर का इलाज, डायलिसिस, रीनल हाइपरटेंशन और अन्य किडनी संबंधित रोगों का इलाज किया जाएगा।
किडनी फेलियर के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए, यह पहल मैक्स अस्पताल, नोएडा द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आगरा व आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।