
आगरा। धनौली क्षेत्र के अंतर्गत मजरा नगला कारे में लगभग 100 से अधिक दलित परिवारों के मकानों को गिराने के आदेश तहसीलदार सदर द्वारा जारी किए गए थे। इस कार्रवाई से गांव में दहशत का माहौल बन गया था। इस मामले का संज्ञान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश कोऑर्डिनेटर (यूपी) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग उपेंद्र सिंह ने लिया। उन्होंने पीड़ित दलित परिवारों को साथ लेकर तत्काल फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर के आवास पर पहुँचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। सांसद चाहर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जिलाधिकारी से बातचीत कर मामले की गंभीरता को रखा। तत्पश्चात अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने तहसीलदार द्वारा जारी तोड़फोड़ के आदेश को निरस्त कर दिया, जिससे सैकड़ों दलित परिवारों के घर टूटने से बच गए। इस न्याय की जीत पर नगला कारे में ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत एवं आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह बाबा साहेब को नमन कर माल्यार्पण किया। दलित समाज के लोगों ने भाजपा नेता उपेंद्र सिंह का जोशीला स्वागत किया। साथ ही सांसद राजकुमार चाहर व भाजपा नेता उपेंद्र सिंह के प्रयासों की सराहना की। भाजपा नेता उपेंद्र सिंह ने भी इस न्यायिक निर्णय पर सांसद राजकुमार चाहर को फोन कर बधाई व धन्यवाद दिया, और जिलाधिकारी से भेंट कर व्यक्तिगत रूप से आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने इसे संविधान में आस्था की जीत बताया और कहा कि संकट की इस घड़ी में सांसद चाहर व भाजपा नेता उपेंद्र सिंह की तत्परता ने हमें न्याय दिलाया। वही उपेन्द्र सिंह ने पीड़ित दलित परिवार के मकानों के निरीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन सोमदत्त ने किया। इस अवसर पर प्रधानपति लोकेश सिंह, नेत्रपाल सिंह , गौरव वाल्मीकि, पंडित तुलाराम शर्मा, तेज कपूर, ताराचंद,जितेंद्र कुमार, मनीष सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।