
तीन दिवसीय अखिल भारतीय गायन, वादन और नृत्य प्रतियोगिता का हुआ समापन
समापन पर विजेता प्रतिभागियों को किया पुरुस्कृत, लगभग 200 बच्चो ने लिया हिस्सा
आगरा। बोदला रोड स्थित मंगलम बैंकेट हॉल में जानकी संगीत संस्थान व पराधर हैल्प फाउंडेशन की ओर से आयोजित संगीतोत्सव का शनिवार अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता के साथ समापन हुआ। शुरुआत शिक्षाविद डॉ. गिरधर शर्मा, प्रो. गीता यादवेंदु, हरीश भदौरिया और सुशील सरित ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर की।
समन्वयक प्रो. डॉ. आन्शवना सक्सेना ने बताया कि आगरा कल्चरल एसोसिएशन के सहयोग से चार वर्गों में तीसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य व हिंदी फ़िल्मी संगीत नृत्य की एकल व समूह की प्रस्तुति दी। बाल वर्ग में भरतनाट्यम में ईश लालवानी ने प्रथम, राही लालवानी व व्यंका ने द्वितीय, ध्वनि, कृशिका और अनाया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में भरतनाट्यम नृत्य में संस्कृति ने प्रथम, तोएशि ने द्वितीय, श्रेया बनर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सह समन्वयक सुभाष सक्सेना ने बताया कि कथक में अदिति प्रथम, तान्या, ध्वनि, अवंतिका, काशवी, शिवाक्शी, वृशा द्वितीय, स्वर मंडल, राध्या, स्नेहल, पावनी, अर्चिशा, रिश्वी, राग्बी, यातिका तृतीय स्थान पर रही। तान्या, रुमायशा, ऋद्धि, अदिति लांघे ने सांत्वना पुरुष्कार प्राप्त किया। कथक में बाल वर्ग में मनस्वी ने प्रथम, प्रियांशी ने द्वितीय और तृतीय स्थान पर अध्या और पुष्टि रहें। युवा वर्ग में वंशिका प्रथम, पलक ने द्वितीय स्थान और सौम्य ने तृतीय स्थान किया। ज्येष्ठ वर्ग में एकता प्रथम स्थान पर रहीं | नृत्य विधा के लगभग 200 बच्चो ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरुष्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में ज्योति खंडेलवाल, निशा रस्तोगी, पारुल राजपूत, अभिषेक निगम, आशीष सिंह और दीपक शर्मा शामिल रहे। संचालन आर. पी. सक्सेना व मोहित शर्मा ने किया। धन्यवाद सचिव नितेश सिंह ने दिया। इस अवसर पर रुचि शर्मा, सुशील सक्सेना, चंद्रशेखर शर्मा, हर्षित पाठक, शिवकुमार शर्मा, हरिओम माहौर, अर्जुन, पूनम, रजत आदि मौजूद रहे।