
आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के चंबल नदी घाट के पास यात्री ऑटो में सवार महिला के साथ एक वारदात को लुटेरे गैंग ने अंजाम दिया। महिला के मासूम पुत्र की गर्दन पर चाकू रखकर आभूषण नकदी लेकर गैंग फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कृष्णा देवी पत्नी लोकेंद्र सिंह निवासी दिमनी खुर्द मुरैना मध्य प्रदेश शनिवार की सुबह अपने दो वर्षीय पुत्र रियांश के साथ मामा के लड़के की शादी में सम्मिलित होने के लिए बासौनी जा रही थी। तभी उसेथ घाट पर यात्री बस से उतरने के बाद महिला पिनाहट जाने के लिए एक ऑटो में बैठ गई। महिला के मुताबिक टेंपो में तीन महिलाएं और बैठी हुईं थीं। जाते समय चंबल पुल निकलने के बाद चालक ऑटो को पक्के पुल अप्रोच नेपाली बाबा आश्रम तरफ ले जाने लगा, जिसका महिला ने विरोध भी किया। लेकिन चालक नहीं माना और रास्ते में टेंपो को रोक लिया। तभी पीछे से बाइक पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति आया। उसने टेंपो चालक और उसके साथ बैठी एक महिला को चाकू पकड़ा दिया। अज्ञात महिला और चालक ने बच्चे की गर्दन पर चाकू रख दिया। जिसे देख महिला डर गई। लुटेरे गैंग के लोग सोने और चांदी के आभूषण सहित नगदी लेकर भाग गए। पीड़ित महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी वीरेंद्र कुमार का कहना है मामला संज्ञान में आया है। टीम गठित करके मामले की जांच की आ रही है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।