
खण्डेलवाल सेवा सदन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
महाशिविर में 543 मरीजों ने लिया परामर्श, 46 यूनिट रक्त किया संचय और 50 परिवारों ने बनवाये आयुष्मान कार्ड
आगरा। महिलाओं के शरीर में कहीं पर भी गांठ, स्तन में सूजन, निप्पल का रंग बदलने, मुंह के अल्सर बने रहना, पेट में दिक्कत, पेशाब में जलन होने पर तुरंत जांच कराएं। समय से जानकारी होने पर कैंसर का इलाज दवा और आपरेशन से संभव है। इससे बचने के लिए तंबाकू का मंजन और सुपारी न खाने की सलाह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका अग्रवाल ने पंचकुइया स्थित खण्डेलवाल सेवा सदन पर लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य महाशिविर में दी। खण्डेलवाल क्लब के संस्थापक स्व. ब्रजमोहन लाल खण्डेलवाल की स्मृति में आयोजित हुए शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष योगेश कंसल और श्रीमोहन खण्डेलवाल ने दीप प्रवज्जलित कर किया।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभम खण्डेलवाल ने बताया कि घंटों बैठकर और गर्दन झुकाकर कार्य करने से युवाओं में कमर, गर्दन में दर्द और पैरों में सूजन की दिक्कत मिली। शिविर में बुजुर्गों मरीज कमर के दर्द, कूल्हे, घुटने में गठिया, चलते या खड़े होते समय शरीर में कमजोरी, जोड़ो में अकड़न जैसी समस्या से पीड़ित दिखे। रक्त की जांच में कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, मधुमेह में युवाओं की संख्या अधिक रही। इन्हें वजन नियंत्रित रखने की सलाह दी गई।
अध्यक्ष विनोद खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर में डॉ. अनुराग मोहन, डॉ प्रीति अगव्राल, साक्षी खण्डेलवाल, डॉ श्रेय श्रीवास्तव और डॉ अनुजा अग्रवाल सहित सात चिकित्सको ने मरीजों को परामर्श दिया। स्वास्थ्य शिविर में करीब 543 मरीजों ने परामर्श लेकर निशुल्क दवाइयों का भी लाभ प्राप्त किया। रक्तदान शिविर में करीब 46 यूनिट रक्त संचय किया और 50 परिवारों ने आयुष्मान कार्ड कार्ड बनवाया। शिविर की सर्व व्यवस्था कोषाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल और भवन प्रभारी धीरज खण्डेलवाल ने संभाली। इस अवसर पर सचिव संजीव खण्डेलवाल, पूर्व अध्यक्ष रमेशचन्द खण्डेलवाल, कार्यक्रम संयोजक धनश्याम खण्डेलवाल, श्याम मोहन गुप्ता, प्रमोद खण्डेलवाल, महेंद्र खण्डेलवाल, सोनिया खण्डेलवाल, रूचि खण्डेलवाल, वीना खण्डेलवाल आदि मौजूद रहे।