
दो ठगों के पैर में लगी गोली, फर्जी आईकार्ड बनाकर लोगों को ठगते थे
आगरा। आगरा पुलिस ने नकली पुलिस बनकर लोगों को ठगने वाले गिरोह को पकड़ा है। गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें गोली लगने से दो ठग घायल हुए हैं। पूछताछ के दौरान इनके कारनामे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस का फर्जी आईकार्ड और अपनी कदकाठी का फायदा उठाकर लोगों को आसानी से ठग लेते हैं। थाना लोहामंडी पुलिस और एसओजी ने इस टप्पेबाज गिरोह के पांच सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो शातिर पुलिस को गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये गिरोह पुलिसकर्मी बनकर राह चलती महिलाओं से ठगी करने में माहिर है। ये गैंग मध्य प्रदेश और उड़ीसा का है, जो आगरा आकर वारदात को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे पुलिस का फर्जी परिचय पत्र रखते हैं, जिसके माध्यम से लोगों को विश्वास में लेकर उनके पहने हुए गहनों को चोरी हो जाने का डर दिखाकर उन्हें बदल देते हैं। ठगे हुए गहनों को बेचने पर प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लिया करते थे। उन्होंने 17 दिसंबर 2024 को नौबस्ता चौराहे से एक महिला के कान के कुंडलों पर इसी तरह हाथ साफ कर लिया था। इस बार सभी डकैती डालने की योजना बना रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।