
यूजर लॉग इन आईडी बनाकर कर सकेंगे अपनी पत्रावलियों का अवलोकन
फर्म संचालकों को बार-बार नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालय के चक्कर
संवाददाता: विनोद गौतम
आगरा। सोसाइटी और फर्म से संबंधित वादों से जुड़े लोगों और संस्थाओं के संचालकों के लिए यह खबर खुशखबरी वाली हो सकती है। फर्म सोसाइटी एवं चिट्स कार्यालय द्वारा पारदर्शिता लाने के लिए सभी वादों को ऑनलाइन किया जाएगा। यूजर लॉग इन आई बनाकर अपनी संस्था की पत्रावलियों का अवलोकन घर बैठे कर सकेंगे। आगरा के डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसा यटी एवं चिट्स विपुल कुमार सिंह ने अपने कार्यालय से संबंधित सभी आवेदन ऑनलाइन करने को कहा है। जिससे उनकी टैगिंग कर सभी शिकायतों का तेजी से निस्तारण किया जा सके। इस बारे में जानकारी देते हुए विपुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में 10 फीसद से भी कम मामले लंबित हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया में भी तेजी लाई गई है। यही वजह है कि वर्तमान में ऑनलाइन पंजीकरण 5 प्रतिशत से भी कम है, जिसमें फर्म पंजीकरण की पेडेंसी तो शून्य है। उन्होंने बताया कि समस्त पत्रावलियों की स्केनिंग कर बार कोडिंग कराई गईं है। इससे जल्द ऑनलाइन पत्रावलियों का निरीक्षण किया जा सकेगा । इसके अलावा वर्ष 2018 के बाद पंजीकृत समस्त सोसाइटीज की पत्रावलियों को ऑनलाइन जारी करने की भी व्यवस्था की गई है, जिससे कि यूजर को कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगने लगाना पड़े। वह घर बैठे ही पत्रावली की प्रतिलिपि प्राप्त कर सके।