
आगरा। एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज पकड़ी गई है। पकडे़ गए सामान की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने कहा- एप्पल कंपनी की ओर से थाना सदर में शिकायत की गई थी। सौदागर लाइन में कुछ लोग एप्पल कंपनी के नाम से नकली एससेरीज बाजार में बेच रहे हैं। इसके लिए कंपनी द्वारा बाजार से लिए गए सामान गुणवत्ता की जांच कराई गई थी। शिकायत पर सदर पुलिस ने छापा मारा। छापे में बड़ी मात्रा में एप्पल के नाम वाले ईयर पैड, एडाप्टर, मोबाइल बैक कवर, मोबाइल कैमरा, बैक पैनल व अन्य सामान बरामद हुआ। मौके से दो लोग सौरभ कैला व तालिब को गिरफ्तार किया गया है। मौके से इनके तीन अन्य साथी भागने में सफल रहे। बरामद माल की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। इनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।