
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बीएलओ, सुपरवाइजर, सामाजिक संस्थाओं को किया सम्मानित
आगरा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आरबीएस कॉलेज ऑडिटोरियम में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया याग। ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ की थीम पर 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ की थीम पर आयेाजित कार्यक्रम के दौरान मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी सभी को शपथ दिलाई गई। पहली बार मतदाता बने नवीन युवा मतदाताओं को एपिक कार्ड दिया गया। इस दौरान डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर्स-बैनर्स की प्रदर्शनी, ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का निरीक्षण किया। चुनाव प्रक्रिया में बहुमूल्य योगदान तथा भूमिका का निर्वहन के लिए बीएलओ, सुपरवाइजर, सामाजिक कार्यकर्ताओं, संस्थाओं तथा उत्कृष्ट कार्मिकों को चुनाव कार्यों में योगदान देने पर प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
डीएम ने मत एवं मताधिकार के महत्व को बताते हुए कहा कि मतदाता बनना गौरव की बात है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्रांए खुद भी मतदाता बनें और दूसरे लोगों को भी मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नए मतदाता के रूप में अपना नाम सूची में शामिल कराने के लिए स्वयं रूचि लेकर मोबाइल से फार्म-6 भरकर अपने मतदान केन्द्र से सम्बन्धित बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी या मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जरूरी अभिलेखों के साथ जमा कर सकते है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों व शैक्षिक संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, उपजिला मजिस्ट्रेट तहसील सदर सचिन राजपूत, एसीएम रतन वर्मा, अभय सिंह, तहसीलदार सदर अविचल प्रताप सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो. शबाहत आदि मौजूद रहे।