
आगरा। सामर्थ्यवान दिव्यांगों की नई दिशा संस्था की ओर से शहीद नगर में जरूरतमंद दिव्यांग को ट्राई साईकिल निःशुल्क प्रदान की। वितरण कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि गिरीश कुमार रावत, विशिष्ट अतिथि भूरी सिंह ने की।
संस्था के संस्थापक पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि रास्ते में एक दिव्यांग जो पुरानी टूट चुकी ट्राई साईकिल से चल नहीं पा रहा था और परेशान बहुत था। उस से बातचीत कर उसको ट्राई साइकिल देने का भरोसा दिया। कुंदन परिवार द्वारा संस्था के सदस्य सोमवार को सुबह शहीद नगर पहुंचकर दिव्यांग को बुला कर ट्राई साइकिल दी गई। संस्था दिव्यांगों को स्वंय चिन्हित करके उन्हें मदद उपलब्ध करने की हर संभव कोशिश करती है। ट्राई साइकिल पा कर दोनों दिव्यांग के चहरे पर खुशी के भाव का कोई मोल नहीं था। इस अवसर पर संरक्षक प्रवीण कोहली, अमन कोहली, माधव शर्मा, संजय पाठक, रजत, राघव, जयदेव, संजू राम आदि मौजूद रहे।