
अतुल कुमार , संवाददाता
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। समस्या सुनने के बाद उनके निस्तारण के आदेश भी दिए। शनिवार को थाने में जिलाधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आए हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना। साथ ही पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने भूमि कब्जा सम्बन्धित व विद्युत के मामलें में एसडीएम अंकित वर्मा से कहा कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम से शिकायतों का निस्तारित करें। समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवसों के रजिस्टर को चेक किया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, राजस्व के अधिकारी कर्मचारी व फरियादी मौजूद रहे।