
आगरा । भारत विकास परिषद संयम शाखा द्वारा संस्कृति माह के अंतर्गत शाहगंज स्थित चित्रगुप्त उमा. विद्यालय में छात्राओं को सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम शुरुआत मुख्य अतिथि भाविप सृजन शाखा के अध्यक्ष पूनम जैन ने की।महिला सहभागिता सीमा गोयल ने कहा कि बालिकाओ को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया। मासिक धर्म से जुड़े सामाजिक भ्रम तोड़ने और खुलेपन से बातचीत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल में सैनेटरी पैड का वितरण भी किया । इस अवसर पर आरती शिवहरे, पूजा गोस्वामी, वैशाली अग्रवाल, रुचि गुप्ता आदि उपस्थित रही।