
अजय यादव, ब्यूरो
आगरा /शमसाबाद। गुरुवार को शमसाबाद नगर पालिका में एक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से सांसद और विधायक ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शमसाबाद चैयरमैन ओमकरन अवनीश ने बताया कि सांसद राजकुमार चाहर व विधायक छोटेलाल वर्मा ने नगर पालिका प्रांगण में भारत माता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगर पालिका क्षेत्र में एक बड़ी पानी की टंकी व फतेहाबाद रोड की मरम्मत कार्य के अलावा अन्य विकास कार्यों के लिए आग्रह किया गया। सांसद ने आगामी समय में सभी कार्यों को जल्द कराने की घोषणा भी कर दी। साथ ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को गोद लेकर अपने निजी खर्चे पर उपचार कराने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में अवनीश कांत गुप्ता, सुग्रीव चौहान, पंडित सोनू शर्मा, जितेंद्र वर्मा, दिलीप जैन भंडारी, संदीप गुप्ता, दिलीप गुप्ता, कंचन गुप्ता, डिंपल गुप्ता, अंसार पहलवान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।