
आगरा । भारत विकास विकास परिषद संयम शाखा की ओर से संस्कृति माह के अंतर्गत शाहगंज स्थित चित्रगुप्त उमा. विद्यालय में जरूरतमंद बच्चो को शिक्षण सामग्री वितरित की। शुभारंभ ब्रज प्रांत प्रभारी टीटू गोयल ने किया । संस्थापक रवि शिवहरे ने कहा कि नए सत्र के प्रारंभ पर विद्यार्थियों को नई कॉपी की आवश्यकता होती है। बच्चो की जरूरत को समझते हुए परिषद के सदस्यों ने 100 विद्यार्थियों को पाठय सामग्री वितरण । पाठ्यक्रम के लिए नयी शिक्षण सामग्री पाकर बच्चो के चहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर सचिव संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किशन गुप्ता, महिला सहभागिता सीमा गोयल, गौरव अग्रवाल, विष्णु गोस्वामी, हर्ष खटाना, यतिन अग्रवाल, संजीव शिवहरे, कन्हैया गोयल, वैशाली अग्रवाल, रुचि, पूजा आदि मौजूद रहे।