
आगरा। शहरवासियों के लिए एक खुशखबरी! सोमवार को 41, सूर्य नगर में नियर विमल प्लाजा में आधुनिक सुविधाओं से लैस बुलबुल सैलून का भव्य उद्घाटन हुआ। सैलून का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय राजमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की धर्मपत्नी समाजसेवी मधु बघेल के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। निदेशक बुलबुल अग्रवाल व कोमल अग्रवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल ब्यूटी सर्विस देना नहीं, बल्कि लोगो के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को संवारना है। यहां महिलाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें वाटरफ्रूफ दुल्हन का मेकअप, कोरियन व्हिटिंग स्किन ट्रीटमेंट, नेल आर्ट एक्सटेंशन, हेयर ट्रीटमेंट और हेयर कटिंग शामिल हैं। आधुनिक उपकरणों और अनुभवी स्टाफ की मदद से ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दी जाएंगी।
प्रकाश चन्द अग्रवाल ने बताया कि इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के नामी ब्रांड के प्रोडक्ट्स को मार्केट से कम दाम पर रिटेल मूल्य पर उपलब्ध है। प्रतिदिन ब्रांड डे सेमिनार होगा जिसमे उत्पाद की जानकारी टेक्नीशियन द्वारा दी जाएगी और उत्पाद डिस्काउंट रेट पर भी मिलेगा। ग्राहकों को यहाँ हेयर केरेटिन, स्मूथिनिंग, रेबोडडिंग, नेनो प्लास्टो, वाटोस्ट हेयर एक्सटेंशन, फैशन शेड की हेयर कलर की सुविधा भी मौजूद है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पोनिया, किशन मोहन, ममता अग्रवाल, तन्मय अग्रवाल (गोलू), अमित अग्रवाल, केएल गर्ग, सुनीता वार्ष्णेय, प्रीति अग्रवाल, प्रांजल, अंकित, अमन, राशि, आध्या, मीत, सागर आदि मौजूद रहे।