
अतुल कुमार , संवाददाता
फिरोजाबाद। जम्बू कश्मीर के कुपबाड़ा में तैनात भारतीय सेना के जवान को जयपुर में जी स्टूडियो में आयोजित फ़ॉर एवर स्टार इंडिया में अवार्ड से सम्मानित किया गया। शिवेंद्र पचौरी पुत्र ओमकार पचौरी निवासी शंकरपुरी शिकोहाबाद के मूल निवासी हैं। वह भारतीय सेना में वर्तमान में कश्मीर के कुपबाड़ा में तैनात हैं। कार्यक्रम के आयोजक फॉरएवर स्टार इंडिया ने स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले को सम्मानित किया। यह अवार्ड कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि फ़िल्म अभिनेता राहुल देव ने दिया। सेना के जवान ने बताया वह स्वास्थ्य व फिटनेश को लेकर लगातार इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड करते रहते हैं। कई अन्य कौशल और उपलब्धियों के कारण प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित हुआ। अवार्ड मिलने पर सेना के जवान ने अपने सेना के उच्च अधिकारियों के साथ ही अपने परिवार, दोस्तों के सहयोग पर उनका आभार जताया। इससे पूर्व भी सेना के जवान को कई अन्य पुरस्कार मिल चुके हैं।