
कमला नगर में भाविप नवज्योति शाखा ने आयोजित की गोष्ठी
आगरा । भारत विकास परिषद नवज्योति शाखा की ओर से कमला नगर में पुण्य श्लोका मातोश्री अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जन्म जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । शुभारंभ संस्थापक संजीव अग्रवाल, गौरव बंसल और प्रांतीय महिला सहभागिता गुंजन अग्रवाल ने किया । कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. सुगम आनंद ने कहा कि पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन शौर्य, साधना, सेवा, समर्पण, संयम और सादगी का अप्रतिम उदाहरण है। उनकी अद्वितीय शासन कला सामाजिक न्याय, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और धार्मिक आस्था ने एक ऐसा मार्ग प्रशस्त किया जो हम सभी के लिए आज भी प्रेरणादायी है।
शाखा अध्यक्ष सीए दीपिका मित्तल ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर एक अद्वितीय व्यक्तित्व की धनी महिला थीं। उन्होंने अपने शासनकाल में मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र को एक नई दिशा दिखाया। उनकी न्यायप्रियता, प्रशासनिक क्षमता और धार्मिक सहिष्णुता ने उन्हें एक आदर्श शासक बनाया ।
सचिव अनिल अग्रवाल टौटी ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर अत्यंत दूरदर्शी प्रशासिका थी। उन्होंने एक ऐसा सूचना तंत्र विकसित किया जिसके माध्यम से उन्हें संपूर्ण देश की जानकारी प्राप्त होती रहती थी। सभी का धन्यवाद अमित अग्रवाल ने दिया। मंच संचालन डॉ. कल्पना अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, संजय गुप्ता, शकुन बंसल, शेखर अग्रवाल, अनुराग भटनागर, नीरज जैन, प्रीति आनंद, विनीता अग्रवाल, गीता गर्ग, नीलू जैन, ममता सिंह, तान्या गोयल, दिनेश, अग्रिम, सुहानी आदि मौजूद रहे।