
श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति ने मिथिला महल के प्रस्तावित स्वरूप का पोस्टर किया जारी
मिथिला नगरी में घर-घर होगी दीपावली जैसी आकर्षक सजावट: राज्यसभा सांसद नवीन जैन
आगरा। कमला नगर में आयोजित होने जा रहे उत्तर भारत के सबसे भव्य और विशाल जनकपुरी महोत्सव में इस बार राजस्थान के जोधपुर शहर के एक राजा के महल की तर्ज पर मनमोहक मिथिला महल तैयार किया जा रहा है। कोलकाता के 70 से अधिक कारीगर उसे दिन-रात मेहनत करके साकार करने में जुटे हैं.. रविवार को कमला नगर स्थित टेंपटेशन रेस्टोरेंट में जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर) ने पत्रकारों को उक्त जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जनक मंच की चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 125 फीट रहेगी। महल पर भगवान राम की ध्वज पताका लहराएगी। मंच इस तरह तैयार किया जाएगा कि मंच पर विराजमान भगवान राम, माता जानकी और उनके सभी भाइयों के दर्शन सड़क पर चलता हुआ व्यक्ति सहजता से कर सके..
इससे पूर्व जनकपुरी महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक व राज्यसभा सांसद नवीन जैन, मार्गदर्शक व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, राजा जनक राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न), अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर), महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, संरक्षक राकेश मंगल, नरेंद्र बंसल चांदी वाले, राकेश अग्रवाल (आकांक्षा), सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, सुनील अग्रवाल, रंगेश त्यागी, नवल तिवारी, शशांक तिवारी, हरीश शर्मा गुड्डू, प्रवीन गोयल, अतुल बंसल और वंश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मिथिला महल के प्रस्तावित स्वरूप का पोस्टर जारी किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक नवीन जैन ने कहा कि इस बार जनकपुरी महोत्सव के दौरान पूरी मिथिला नगरी में घर-घर दीपावली जैसी सजावट होगी। इस संबंध में घर-घर जाकर कार्यकर्ता संपर्क करके लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। हर पार्क, हर ब्लॉक और हर मार्ग पर धार्मिक और राष्ट्रीय सरोकारों से ओतप्रोत झाँकियाँ सजाई जाएंगी।
सनातन धर्म का कर रहे प्रसार
जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि हम जनकपुरी महोत्सव के माध्यम से मिथिला नगरी के घर-घर में सनातन धर्म का प्रसार कर रहे हैं। सनातन धर्म के ऐसे मंत्र और चौपाइयाँ भेज रहे हैं जो हमारी भव बाधा को दूर करती हैं।
14 सितंबर से शुरू होंगे हर दिन आयोजन
जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि 14 सितंबर को समिति द्वारा आमंत्रण यात्रा, 15 सितंबर को राजा जनक राजेश अग्रवाल द्वारा निमंत्रण, 16 सितंबर को मेहंदी, 17 सितंबर को सीता जी का डोला भ्रमण, 18 को तुलसी सालिगराम विवाह, 19 को मिथिला महल पर प्रभु के स्वरूपों द्वारा भक्तों को दर्शन, 20 को माता जानकी की अश्रु पूर्ण नेत्रों से विदाई और 21 सितंबर को समापन पर खाटू श्याम जी की भजन संध्या के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।