
अजय त्यागी संवाददाता
आगरा। डिफेंस कॉलोनी युवक वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा पारंपरिक त्योहार हरियाली तीज का रंगारंग कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ आयोजित किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और तीज पर्व की समृद्ध परंपराओं को पुनः जीवंत कर एक सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का सराहनीय प्रयास किया। कार्यक्रम में फुलकारी की कढ़ाई, सावन के झूले, सुप में दाल-दलहन की सजावट, चक्की में गेहूं पीसना, और घूमा से पानी पीने जैसी पुरानी परंपराओं को विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया। इन पारंपरिक क्रियाओं और लोक खेलों के माध्यम से समाज की महिलाओं ने न केवल अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की विशेषता रही राधा-कृष्ण की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य, जिनमें सभी प्रतिभागियों ने बड़े ही मनोयोग और उत्साह से भाग लिया। तीज के इस उत्सव में पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। इस आयोजन में सुख जीवन सोई, एकता गौड़, वंदना उपाध्याय, मालती देवी, अर्चना दीक्षित, सरिता यादव, सोनिका यादव, निष्ठा शर्मा, संध्या यादव, राखी सेंगर, पूनम शुक्ला, सोनू भगौर, रंजना चौहान, बबिता यादव, सुधा यादव, शीतल चाहर, ममता राजपूत, मीनू कोहली, सावित्री शर्मा आदि महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। सोसाइटी के इस प्रयास की सभी ने सराहना की और ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से करने की इच्छा व्यक्त की, जिससे हमारी लोक संस्कृति और परंपराएं सुरक्षित रह सकें।