
आगरा। फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल ने सोमवार को हाइवे स्थित विमल कार्स प्रा. लि. के शोरूम पर रिन्यू रेनो ट्राइबर का भव्य अनावरण किया।
विधायक चै. बाबूलाल ने बताया रिन्यू रेनो ट्राइबर कार के सेगमेंट में बहुत ही उपयोगी कार है। साढ़े सात लाख की कीमत में सात सीटर कार नहीं मिल सकती है। यह कार ग्राहकों को जमकर लुभाएंगी। विमल ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजय बंसल, अशुतोष बंसल और गौरव बंसल ने बताया नई रेनो ट्राइबर में 35 से अधिक डिजाइन, सुविधा एवं सुरक्षा से जुड़ी खूबियों से लैस है, जो इसे और भी दमदार बनाती हैं। इसके अलावा छह एयरबैग वायरलेस, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटो हेडलैम्प्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, नई क्रूज कंट्रोल सुविधा, आईसोफिक चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो फोल्ड के साथ वेलकम गुडबाय सीक्वेंस सहित 24 सुरक्षा फीचर्स दिए गए है। इस दौरान रेनो इंडिया प्रालि के आरएसएम रमन और एएसएम हरजीत उपस्थित रहे।