
आगरा क्रिकेट सोसिएशन द्वारा रजिस्ट्रर्ड बच्चों को टीमों में विभाजित कर दिया जाएगा प्रशिक्षण, वर्ष में बेटिंग, फिल्डिंग, बोलिंग व फिटनेस के लगेंगे चार कैम्प
आगरा। क्रिकेट में भविष्य बनाने के इच्छुक आगरा के 60 होनहारों को प्रशिक्षण देने के लिए आगरा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज सचदेवा मिलेनियम स्कूल, शास्त्रीपुरम में सभी प्रशिक्षणार्थियों को आई कार्ड व टी-शर्ट वितरण समारोह में खेल-कूद के प्रति प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश व उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जीडी शर्मा ने बच्चों को आई कार्ड व टी-शर्ट वितरित की। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश ने कहा कि क्रिकेट में बच्चों की प्रतिभा उभारे व निखारने का यह बेहतर प्रयास है।। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जीडी शर्मा ने बताया कि आगरा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। 60 बच्चों को एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रविवार को पहले ओपन ट्राइल मैच के साथ आयु के अनुसार विभिन्न टीमें बनाई जाएंगी। जिनके लीग मैच आयोजित कराए जाएंगे। वर्ष में एक हफ्ते के चार प्रशिक्षण शिविर लगाएं जाएंगे, जिसमें बॉलिंग, बेटिंग, फिल्डिंग और फिटनेस का प्रशिक्षण बाहर से आए विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को क्लब, जिला व प्रदेश स्तरीय मैच खेलने को मिलेंगे। सचदेवा मिलेनियम स्कूल के चेयरमैन ने कहा कि बच्चों में क्रिकेट को लेकर काफी जुनून है। आगरा के बच्चे क्रिकेट में अवश्य नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा के शहर उपाध्यक्ष मिक्की अरोड़ा, एसोसिएशन के सचिव ऋषभ शर्मा, उपाध्यक्ष अनिकेत वशिष्ठ, रविन्द्र अग्रवाल, सूरज शर्मा, धीरज शर्मा, भारत यादव, गौरव कुमार, शम्मी अली, वकार अहमद, असीम पाल, शशांक चौधरी आदि उपस्थित थे।