
आगरा। श्याम सुंदर राधा वल्लभ चैरिटेबल ट्रस्ट ने दिल्ली गेट स्थिति समर्पण ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शुभारम्भ श्याम सुंदर अग्रवाल, योगेश कंसल, जितेंद्र गर्ग, बृजेश राघव, ललित अग्रवाल और लव कुमार ने दीप प्रवज्जलित कर किया। अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए आरबीए फाइनेंस के 28 वे वार्षिक उत्सव पर कर्मचारियों ने संस्था के साथ मिलकर करीब 70 रक्तादाओ ने रक्तदान किया। धन्यवाद रश्मि सिंघल ने दिया। इस अवसर पर संस्थापक धनंजय सिंघल, तृप्ति गौतम, काजल श्रीवास्तव, डॉली पाल, हर्ष गर्ग, आयुष अग्रवाल, राहुल चौहान, सुनील मोहानी, आशीष ढींगरा, धर्मेंद्र जादौन, कार्तिक भगोर, कृपाल सिंह, मनीष चौहान, वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।