
रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए लिया संकल्प, 350 हेलमेट बांटे
मथुरा। बलदेव कस्बा के हनुमान चौराहे पर ब्लॉक प्रमुख प्रतीक सिंह भरंगर ने बाइक सवारों को सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट वितरण किये । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय व एस पी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव , रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर , नगर पंचायत अध्यक्ष डा मुरारीलाल अग्रवाल , भाकियू अराजनैतिक राजकुमार तोमर आदि लोगो ने सयुक्त रूप से योगदान किया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी भी दी। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस शैलेश पांडेय व ब्लॉक प्रतीक सिंह भरंगर ने लगभग 350 बाइक सवारों को हेलमेट प्रदान किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा इसका एकमात्र उद्देश्य यही है कि लोग हेलमेट लगाने के लिए जागरूक हों और अपने जीवन को सुरक्षित रखते हुए यात्रा करें। हेलमेट प्राप्त करने वाले बाइक चालकों ने संकल्प लिया कि इसका प्रयोग अवश्य करेंगे और अन्य लोगों को लगाने के लिए जागरूक भी करेंगे। युवा ब्लॉक प्रमुख प्रतीक सिंह भरंगर की इस युवा सोच की सराहना की । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतीक सिंह भरंगर ने कहा क्षेत्र में हो रही जवान भाइयों की दुर्घटनाओं से आहत हो कर मैने हेलमेट वितरण के लिए संकल्प लिया । क्षेत्र में जितनी दुर्घटनाएं हुई वो बिना हेलमेट के कारण जवान भाइयों की हुई है । हेलमेट वितरण करके युवाओं को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया । पुलिस प्रशासन ने बिना हेलमेट लगाए बाइक सवारों को रोककर चेतावनी दी और बाइक सवारों को हेलवेट वितरण किया । कार्यक्रम में करीब 350 हेलमेट वितरित किए गए।