
अमित कुमार, संवाददाता
बलिया। चितबड़ागांव में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद सियासी घमासान बढ़ गया। उन्होंने कहा कि भगवान राम को अहिरावण उठा ले गया तो राजभर बिरादरी में पैदा हुए हनुमान जी ने बचाया। उन्होंने ने देवताओं की जाति बताते हुए हनुमान जी को राजभर बिरादरी से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जब अहिरावण भगवान राम को उठा ले गया था तो राजभर बिरादरी में पैदा हुए हनुमान जी उन्हें बचाकर लाए। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के बलिया में चितबड़ागांव के बसुदेवा में लग रही राजा सुहेलदेव की प्रतिमा के लिए भमि पूजन किया. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वह राजभर समाज की विभूतियां गिना रहे थे. इस दौरान उन्होंने बजरंग बली को भी अपने समाज का बताया है। उस समय किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि उन्हें छुड़ाए. ऐसे वक्त पर राजभर बिरादरी में पैदा हुए हनुमान जी आगे आए और राम को मुक्त कराकर ले आए. उन्होंने समाज में प्रचलित एक लोकोक्ति के जरिए अपनी बात को प्रमाणित करने की भी कोशिश की. कहा कि अक्सर बुजुर्ग बच्चों को उदंडता करने पर डांटते हुए ‘भर-बानर’ कहा करते हैं. इस भर बानर शब्द का अर्थ ही है कि ये एक ही है और हनुमान जी भी भर बानर थे।