
आगरा। आगरा पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। सदर पुलिस और खनन अधिकारी ने चेकिंग के दौरान 22 डंपर पकडे़ है। ये डंपर मध्यप्रदेश और राज्स्थान की सीमा से होते हुए उत्तर प्रदेश में दाखिल हो रहे थे। पहले भी 9 डंपर पकडे़ गए थे। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि रात को सदर क्षेत्र से अवैध खनन करने वाले वाहन निकलते हैं। पहले भी 9 डंपर को सीज किया गया था। गुरुवार रात को एसीपी सदर विनायक भौसले के नेतृत्व में सदर थाना टीम और खनन अधिकारी ने 22 डंपर को पकड़ा। इनके पास खनन का कोई भी अनुमति नहीं थी। न ही राजस्व जमा कराया गया था। सभी डंपर को सीज कर दिया गया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
एसीपी ने पकडे़ थे 9 डंपर
इससे पहले एसीपी सदर विनायक भौसले ने सोमवार रात को खनन अधिकारी के साथ अवैध खनन कर लाए जा रहे 9 डंपर को पकड़ा था। इसके अलावा ण्क स्कार्पियो कार भी पकड़ी। कार में सवार युवक खनन की गाड़ियों को एस्कोर्ट करते थे। ये आगे-आगे चलते थे। रास्ते में कोई दिक्कत या अंदेशा होने पर पीछे फोन करके सूचना देते थे। सभी गाड़ियों को सीज कर दिया गया था।