
पीड़ित पिता ने एक युवक पर लगाया बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप
फिरोजाबाद /शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की एक युवती को एक युवक बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया। युवती अपने साथ लाखों की नगदी, आभूषण भी ले गई। युवती के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती को शेलेन्द्र कुमार पुत्र दीवानसिंह निवासी ग्राम केलामऊ थाना बसरेहर जिला इटावा 21 दिसम्बर को अपने साथ बहला फुसला कर ले गया। यह आरोप युबती के पिता ने लगाते हुए थाने में दी शिकायत मुकदमा कराया दर्ज परिजनों ने युवती को तलाश किया लेकिन कही भी उसका सुराग नही लगा। पीड़ित परिवार की खोजबीन के दौरान युवती के दोस्त की जानकारी हुई। की आरोपी के साथ षड्यन्त्र में शीला देवी पत्नी स्व. दीवान सिंह, भूरा, गुडुआ, जीवेन्द्र पुत्रगण दीवान सिंह नगला केलामऊ भी शामिल हैं। युवती युवक के साथ जाने से पूर्व अपने साथ लाखों रुपए नकद, 4 सोने की चैन 50 ग्राम, 6 सोने की अंगूठी 45 ग्राम, 3 जोड़ी पायल चांदी की 800 ग्राम, एक मंगल सूत्र सोने 6 ग्राम, एक करथनी 250 ग्राम भी अपने साथ ले गई। उक्त धन व आभूषण को अपने बेटे की शादी के लिए रखा था। बेटे की शादी 14 फरवरी हो होनी है। 2025 को तय है। पीड़ित पिता का आरोप है कि उक्त लोग जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।